एक सामान्य साधारण मध्यमवर्ग से आने वाले संजय राउत (Sanjay Raut) मुंबई (Mumbai) के डॉ.अंबेडकर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Dr.Ambedkar College of Commerce and Economics) से वाणिज्य विषय में ग्रेजुएट हैं। शुरू से ही जुझारु प्रवृत्ति के रहे संजय राउत ने, जीवन में भी तेज़ी से तरक्की की। वे शिवसेना (Shiv Sena) से जुड़े तो सामना (Samna) के संपादक (Editor of Saamana) के तौर पर इनकी छवि एक प्रखर पत्रकार के तौर पर उभरी..। राज्यसभा (Rajya Sabha) में पार्टी की आवाज़ संजय राउत को लेकर, मायनेताडॉटइंफो के मुताबिक साल-2016 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते समय संजय राउत की ओर से, चुनाव आयोग (election Commission) के समक्ष जो हलफनामा पेश किया गया था, उसके मुताबिक उस समय संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत (Varsha Rout) के पास कुल 14 करोड़ 22 लाख 60 हज़ार रुपये की संपत्ति थी। साल-2016 में पेश किए गए उस हलफनामे के मुताबिक उन पर 4 करोड़ 70 लाख रुपये की देनदारी भी थी।
#SanjayRautProperty #SanjayRautArrested #PatraChawlCase
Sanjay Raut, Sanjay Raut Patra Chawl Scam, Sanjay Raut Wife, Sanjay Raut Assets, Sanjay Raut Property, Sanjay Raut Family, Sanjay Raut Wife Property, Sanjay Raut Ed Raid, संजय राउत ईडी हिरासत, संजय राउत प्रॉपर्टी, संजय राउत पत्नी, Sanjay Raut arrested, Sanjay Raut ED, Sanjay Raut detained by ED, Sanjay Raut patra chawl case, patra chawl scam, Uddhav Thackeray, संजय राउत, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़